
चांदपुर में विहिप कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर नगरवासियों को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, पदाधिकारियों ने आगामी चुनावों में भाजपा को मजबूत करने की अपील की, विहिप विभाग अध्यक्ष कपिल चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है, भाजपा केवल विकास के एजेंडे पर कार्य करती है, सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है, भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी, पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने और घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने की अपील की, इस अवसर पर भाजपा एवं विहिप के तमाम कार्यकर्ताओं ने नगर के गोकुल नगर, मंडी कोटला, ढाली बाजार, सर्राफा बाजार, बाजार बजरिया, स्याऊ रोड सहित मुख्य मार्गों पर सभी नगर वासियों से संपर्क किया, जनसंपर्क के दौरान वीरेंद्र राजपूत, अर्पित गोयल, सुमित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, आशु गोयल, अभिनव अग्रवाल, अनुज गुप्ता, योगेश शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।