
जिल बिजनौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मंदिर के पुजारी की पीट पीट कर हत्या कर बदमाश फरार हो गए, मामला बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के गंगा के किनारे स्थित मंदिर का है, जंहा देर रात 60 साल के बुज़ुर्ग पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने सर पर वार कर हत्या कर दी, सुबह जैसे ही लोगो को पता चला तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई, बताया जा रहा है की बुज़ुर्ग पुजारी रामदास गोरखपुर के रहने वाले थे और काफी सालो से नांगल स्थित मंदिर में पुजारी थे और अकेले रहते थे देर रात अज्ञात बदमाशों ने सिर पर वार कर पुजारी की हत्या कर दी और फरार हो गये, सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही पुलिस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल में भी जुट गई है।
