बिजनौर में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जिला पंचायत अध्यक्ष और संबंधित अधिकारी द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्य कराने के संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा गया, आजाद समाज पार्टी के जिला पंचायत सदस्यो ने कहा कि राजनैतिक द्वेष के कारण विकास कार्य न मिलने से जिले के एक बड़े क्षेत्र को विकास कार्यों से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है, कार्यकर्ताओं ने इस विषय को अपने संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सदस्यो को समान रूप से देखते हुए विकास कार्य कराए जाने की मांग की|