चांदपुर के मोहल्ला सरायरफी निकट मुस्लिम फंड शांखा के पास बीती रात सिख परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर हजारों की नकदी, सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये गये, मोहल्ला सरायरफी निवासी बलवीर सिंह का परिवार दो दिन पूर्व नूरपुर शादी में गया हुआ था, बताया जा रहा है कि बीती रात्रि करीब दो बजे पूरा परिवार घर पर वापस आया, सोने से पहले सभी लोगों ने चाय का सेवन किया, चाय का सेवन करने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए, स्थानीय लोगों को जब मामले का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, बता दें कि घर से करीब 22 हजार नगदी, लैपटॉप, तीन मल्टीमीडिया मोबाइल, दो सोने की चौन, दो सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई, बेहोश लोगों का उपचार कराया गया, जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।