
अपराध और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत धामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ़्तार किया है, कुण्डीपुरा निवासी सोनू, ग्राम जाहिदपुर निवासी आदेश और ग्राम केदारपुर निवासी अरविंद को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है, गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक मानचंद, सचिन शर्मा , विक्रांत राणा, मनीश कुमार, रजनेश कुमार, विवेक मुसरान शामिल रहे, पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की है, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।