धामपुर में स्योहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले बाबा योगी प्रेमनाथ उर्फ नन्हे सिंह तहसील परिसर पहुंचे, बता दें कि थाना स्योहारा के ग्राम अमीनाबाद में बाबा योगी प्रेमनाथ उर्फ नन्हेसिंह को अमीनाबाद निवासी करतार सिंह ने गौशाला के लिए लगभग 7 बीघे जमीन दान में दी थी, गौशाला में 310 गाय पल रही थी कुछ दिन बाद बाबा योगी प्रेमनाथ का एक्सीडेंट हो गया जिस कारण बाबा योगी प्रेम नाथ हॉस्पिटल में एडमिट हो गए उसके कुछ दिनों बाद बाबा जब स्वस्थ होकर गौशाला पहुंचे तो वहां सभी गाय नदारद मिली और दान में दी गई जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया, आरोप है कि यदि कोई भी बाबा के साथ जाता है तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी जाती है, बाबा ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए दर्जनों ग्रामीणों के साथ धामपुर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर बाबा योगी प्रेमनाथ उर्फ नन्हे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया