
धामपुर के गन्ना समिति में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे सीमांत कृषको की गन्ना आपूर्ति पर्ची 3 फोर नाइट तक दी जाने, ओवरलोड काटना बंद किया जाने, भुगतान नियमानुसार चौदह दिन के अन्दर किये जाने, गन्ना नीति किसान के हित में नही बनाई गई है, गन्ना आयुक्त को पद से हटाये जाने, कृशकों द्वारा उधार क्रय किये उर्वरकों की लोन डिमांड वर्ष में दो बार न लगा कर वर्ष में एक बार लगाया जाये, गन्ना समिति द्वारा बनाई गई सड़को की मरम्मत शेड्यूल के अनुसार कराई जाने, किसानों के उनके जमा हिस्से पर ब्याज दिलाये जाने, धामपुर गन्ना समिति में किसान भवन बनवाया जाने, सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हरिराज सिंह, लेखराज सिंह, गजेंद्र सिंह, बलराम सिंह, डॉ जसवंत सिंह, हिमांशु त्यगी, प्रेमराज सिंह, देवेंद्र सिंह, राम प्रसाद, हरपाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, रक्षापाल सिंह, जय प्रकाश सिंह, प्रेम कुमार, हुकम सिंह, अखिलेष कुमार, अशोक कुमार, जगदीश सिंह सहित भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।