
चांदपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी ने अपने साथियों के साथ अंबेडकर चौक पहुंचकर उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने समाज को तीन सूत्रों से बांधने का काम किया, उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो, अगर हम सही समय से इन तीनों सिद्धांतों पर अमल करें तो देश का दलित और पिछड़ा समाज हमेशा आगे बढ़ेगा, इस मौके पर जिला सचिव महेंद्र कुमार, अकील अंसारी, मुजम्मिल कुरेैशी, कृष्णा कुमार, महासचिव संजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रामकिशन सिंह, मेहताब आलम सहित बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।