
बिजनौर में सड़क निर्माण में बरती गई धांधली उस समय उजागर हो गई जब बिजनौर सदर भाजपा विधायक सूची चौधरी नवनिर्मित सड़क का शुभारंभ करने पहुंची, विधायक ने जैसे ही सड़क पर नारियल फोड़ना चाहा तो नारियल तो फूटा नहीं लेकिन सड़क जरूर टूट गई, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगाए हैं इस पर हंगामा खड़ा हो गया, सदर विधायक और उनके पति ऐश्वर्या चौधरी भी स्थानीय लोगों के साथ देर शाम धरने पर बैठ गए, देर रात पीडब्ल्यूडी के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया, दरअसल गांव खेड़ा अजीजपुरा के नहर पुल से कस्बा झालू तक सिंचाई खंड बिजनौर की ओर से साढ़े 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है इसका निर्माण एक माह पूर्व शुरू हुआ था लगभग 700 मीटर तक सड़क बन चुकी है जिसका शुभारंभ करने सदर विधायक भाजपा सूची चौधरी पहुंची थी जिसके बाद सड़क निर्माण में धांधली का खुलासा हुआ।