
बिजनौर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है, साथ ही फोन को उनके धारको को दे दिया है, बता दे की खोये हुए फोन को लेकर सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था, जिसके तहत सर्विलांस और पुलिस टीम ने 43 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है, बरामद किये गये फोन मे वीवो, सैमसंग, रेडमी, ओप्पो, एप्पल सहित सभी कंपनियों फोन बरामद हुए है, साथ ही पुलिस ने मोबाइल धारकों को उनके फोन वापस कर दिये है, खाये हुए मोबाइल फोन वापस मिलने के बाद सभी लोगों ने सविलांस और पुलिस टीम की इस कार्य की प्रशंसा की।