एनजीटी के आदेश पर गठित कई विभागों की टीम दो दिन से धामपुर क्षेत्र की जांच कर रही है, जांच टीम ने दूसरे दिन भी धामपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सैंपल लिए, इस दौरान टीम मुरादाबाद रोड स्थित गांव मोहड़ा पहुंची, जहां पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जांच टीम को अपनी समस्याएं बताईं, टीम ने ग्रामीणों के घर में मौजूद हैंडपंप के पानी का सैंपल भी लिया, साथ ही खेत की मिट्टी, ईकड़ा नदी और कई नालों के भी सैंपल लिए गए, एनजीटी द्वारा धामपुर शुगर मिल ग्रुप पर लगाए गए 20 करोड़ के जुर्माने के मामले में यह जांच की जा रही है, राष्ट्रीय व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग, हाट्रिकल्चर सहित अन्य विभागों की अलग-अलग चार टीमें क्षेत्र से सैंपल जुटा रही हैं, टीम ने गांव निवासी सोमवती देवी और उनके बेटे लोकेंद्र कुमार के घर में मौजूद हैंडपंप के पानी का सैंपल लिया, बीमारियों के बारे में ग्रामीण राजवीर, रविकुमार आदि ने बताया कि गांव में दूषित पानी से पीलिया व अन्य कई बीमारियां हो रही हैं, टीम ने गांव निवासी रोहिताश सिंह के खेत से मिट्टी का सैंपल लिया, यह कार्रवाई शिकायतकर्ता द्वारा शुगर मिलों पर प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर की गई है। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल पायेगा।