नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा के तत्वावधान में जिला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन हो गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ चांदपुर विधायक कमलेश सैनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव तथा क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया, उसके बाद कस्तूरबा विद्यालय धर्मनगरी हलदौर व किरतपुर की छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता पर नाटक, योगा, डांस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, कार्यक्रम का संचालन शमीम अहमद, गुलशन गुप्ता व राजेंद्र सोलंकी द्वारा किया गया, जिला खेल शिक्षक अरविंद अहलावत के नेतृत्व में सभी ब्लॉक के व्यायाम शिक्षकों ने अपनी अपनी टीमों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयको ने अपना अपना योगदान दिया, वित्त एवं लेखाधिकारी अमित खान, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, योगी जिला परियोजना अधिकारी, लक्ष्मी देवी सहित सभी संगठन के जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई, प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में कविता चौधरी, तरनजीत कौर, वंदना चौहान, तनु चौधरी, आकाश नितिन, संदीप, सचिन, सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं का सहयोग रहा