नहटौर विधान सभा क्षेत्र के बसपा के पूर्व प्रभारी डॉ0 अभिषेक कुमार के भाजपा में शामिल होने पर ईदगाह तिराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, इस मौके पर डॉ0 अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियो से प्रभावित होकर वह बिजनौर में आयोजित किसान मोर्चा के कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए हैं, छह वर्ष तक बसपा में उन्होंने कार्य किया, भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें समाज व देश सुरक्षित है, हमें समाज और देश को सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए, इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री शरद जैन, पश्चिम उ0 प्र0 के क्षेत्रीय सोशल मीडिया सम्मेलन सह संयोजक पारस जैन, वैभव गोयल, प्रशांत वर्मा, एड.अर्पित गुप्ता,अंकुर जैन आदि मौजूद रहे।