
नहटौर में झालू मार्ग से गांव बिलासपुर तक बनाई गई पक्की सड़क एक दिन में ही उखड़ जाने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया, ग्रामीणों ने जांच कर सड़क को दोबारा से बनवाने की मांग की है, बताया जा रहा है कि झालू मार्ग से गांव बिलासपुर तक की 17 सौ मीटर पक्की सड़क जिला पंचायत द्वारा दो दिन पूर्व बनाई गई थी, बनने के एक दिन बाद ही सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी, सड़क पर मानक के अनुरूप सामग्री नही लगाई गई है, जिस कारण सड़क खराब होने लगी है, स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत कर सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व सड़क को दोबारा बनवाये जाने की मांग की है, उधर जेई ने बताया कि सड़क को दोबारा बनवाने का आश्वासन दिया है।