
उत्तराखंड के जगतपुर पट्टी में नेशनल हाईवे 74 पर टोल प्लाजा की शुरुआत की गई, हवन यज्ञ के साथ टोल प्लाजा का शुभारम्भ किया गया, एसपीएम पीएनसी मनोज कुमार, पीएनसी राजय मिश्रा, पीएनसी राजेश सिंह, एनएचएआई बीपी पाठक, एनएचएआई पीएस पांडे, डीके मित्तल लासा, खेमचंद रावत लासा सहित अधिकारियों और गणमान्य लोगों द्वारा हवन यज्ञ के साथ टोल प्लाजा का शुभारम्भ किया गया।