नहटौर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और नीरज चोपड़ा को शुभकामनाये दी गई, छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य इदरीस अहमद ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीतकर भारत के खेलों के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख लिया, उन्होने बताया कि नीरज चोपड़ा ने इससें पहले 2021 में जापान के टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था, इससे पूर्व शूटिंग प्रतियोगिता में अभिनव बिन्द्रा ने भी ओलंपिक और विश्व शूटिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, नीरज चोपड़ा व अभिनव बिन्द्रा जैसे खिलाड़ी हमारे राष्ट्रीय गौरव है और हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि जीवन में कड़ी मेहनत, एकाग्रता और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, क्रीड़ा शिक्षक अनुज कुमार ने सभी छात्र – छात्राओं से विद्यालय मंे आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की, कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक मोनोजीत विश्वास ने किया, इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक अमित शर्मा, महबूब आलम, जूनियर विंग कॉर्डिनेटर तब्बसुम जै़दी, त्रिमोहन गंगोत्री, शाहीन परवीन, नाज़िया सलमानी, आदि सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।