
धामपुर शुगर मिल के बॉटलिंग प्लांट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, बता दें कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और राश्ट्रगान गाया गया, इस दौरान डिस्टलरी यूनिट के सहायक आबकारी आयुक्त अभय गंगवार, आबकारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक ( बॉटलिंग ) दुर्गेश राठौर, विनोद सिंह राणा, प्रवीण भारतीया, आबिद हुसैन, उज्जवल सिंह, एच. आर. विवेक सिंह यादव, अमित गुप्ता, मनोज कुमार, जयराम यादव, ओंकार सिंह, इशरत जमाल, सुरेंद्र सिंह, अवधपाल सुपरवाइजर राजवीर सिंह सहित सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे, इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उनके बताए हुए सत्य एवं अहिंसा, सादा जीवन-उच्च विचार के आदर्शाे पर चलने के लिए श्रमिकों, कर्मचारियो को प्रेरित किया । बॉटलिंग प्लांट के आबकारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने मद्य निषेध के बारे मे श्रमिकों कर्मचारी एवं अधिकारियों को विस्तार से बताया तथा लोगों से मद्य निषेध का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। दुर्गेश राठौर एवं विवेक सिंह यादव ने स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आसपास की सफाई का संकल्प लेकर कार्य करना है ताकि श्रमिकों कर्मचारियों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके एवं उद्योग जनित बीमारियों से बचा जा सके।