
धामपुर में श्री बाग रामलीला समिति की ओर से गत वर्षाे की भांति इस बार भी श्री बाग दशहरा से भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली गई, जिसका शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह द्वारा भगवान श्री राम को मिठाई खिलाकर किया गया, साथ ही श्री बाग रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव मनोज जोशी, कोषाध्यक्ष सौरभ मित्तल , संरक्षक यशपाल तुली, डायरेक्टर गजेंद्र जोशी तथा सत्य प्रकाश जोशी ने चौधरी रवि कुमार सिंह को भगवान श्री राम का चित्र उपहारस्वरूप भेंट किया, श्री राम बारात का नगर में स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, शोभायात्रा नगीना मार्ग स्थित बाग दशहरा से आरंभ होकर नगीना चौक, पंजाबी कॉलोनी, सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन रोड, बड़ी मंडी, फल चौक भगत सिंह चौक से पोस्ट ऑफिस होता हुआ बाग दशहरा पहुंचा, जुलूस का मुख्य आकर्षण सुनारों का अखाड़ा रहा, जिसमें उस्ताद राजकुमार वर्मा तथा खलीफा महेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सोनू वर्मा, संयम जैन, डॉ अंकुर वर्मा, गोलू वर्मा, अनु वर्मा, सुमित वर्मा, हर्षित वर्मा, आदि ने अपनी हैरत अंगेज कला का प्रदर्शन किया, जुलूस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व सभासद अरविंद जोशी, सतीश जोशी, अजय जोशी, सचिन जोशी, सुरेंद्र जोशी, आदि का विशेष योगदान रहा, जुलूस में ध्वज लेकर राम भक्त, सुनारों का अखाड़ा, राम लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, दशरथ सुमंत, गुरु वशिष्ठ तथा गुरु विश्वामित्र की आकर्षक झांकियां षामिल रही, शोभायात्रा का सर्व समाज समिति के अध्यक्ष डॉ आयुष, महामंत्री हरपाल सिंह चावला, संरक्षक अमित अग्रवाल आदि द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।