
बिजनौर जनपद की अमानगढ़ टाईगर वन रेंज में वन विभाग की गश्ती के दौरान वन रेंज में हाथी का शव मिलने से वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया आनन फानन में दूर दराज से डॉक्टर की एक्सपर्ट टीम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर बारीकी से जाँच पड़ताल में जुट गए है लेकिन शुरुवाती दौर में हाथियों के आपसी संगर्ष में हाथी की मौत होने के कयास लगाये जा रहे है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी की मौत के कारणों का पता लग पायेगा।
बीती शाम बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर वन रेंज में वन कर्मियों की गश्त करने के दौरान कोठारी वन ब्लॉक के नज़दीक औंधे मुँह हाथी का शव मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे साथ ही बारीकी से वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बरेली की टीम हाथी का पोस्टमार्टम करेगी।