अफजलगढ़ में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवको की मौत हो गई, बता दें कि रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव पुक्खेवाला निवासी शैफुल और चांद बीती रात बाइक से कही जा रहे थे जैंसे ही उनकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के पास स्थित गांव जिक्रीवाला के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों युवको को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, उधर युवको की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।