
नहटौर में खेत से सड़क पर ट्रेैक्टर चढ़ा रहे चालक के ऊपर ट्रेैक्टर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, बता दें कि गांव मुक़र्रमपुर निवासी 22 वर्षीय कपिल पास के गांव मंडोरा विप में गांव निवासी हरिओम के खेत को जोतने गया था, बताया जा रहा है कि खेत जोतने के बाद जब वह घर वापस जा रहा था तब उसने खेत मे से ट्रैेक्टर को सड़क पर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन खेत अधिक गहरा होने के कारण ट्रैक्टर सड़क पर नही चढ़ पाया और पलट गया, जिसमें चालक कपिल दब गया, खेत पर काम कर रहे लोगों ने जब उसे ट्रेैक्टर के नीचे से निकाला तब तक कपिल की मौत हो चुकी थी, साथ ही बताया जा रहा है कि युवक की छः माह पूर्व ही शादी हुई थी, वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।