
नगीना के रामलीला बाग काली मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, बता दें कि भक्तों द्वारा करोना वायरस की महामारी से दूर हो जाने पर अपनी मन्नत के अनुसार एक भंडारे का आयोजन करवाया गया है, साथ ही बता देें कि इस मंदिर का यह मान्यता भी है कि जो कोई भी यहा सच्चे मन से ईश्वर से मन्नत मांगता है तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है, भण्डारे से पूर्व मंदिर में हवन पूजन कराया गया, उसके बाद सभी को भंडारा कराया गया, भंडारे कराने वाले संजय शर्मा ने बताया यह भंडारा मैंने बोल रखा था जिसके लिए माता रानी की कृपा से आज मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, भडारे में भारी संख्या में श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ कमाया।