
नूरपुर में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में खालसा इंटर कॉलेज में विशाल कीर्तन दरबार सजाया गया, भारी संख्या में सिख संगत भी मौजूद रही, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर बीबी जागीर कौर ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि सिखों का इतिहास बलिदान से भरा रहा है हमें अपने पंथ और समाज के लिए कार्य करने चाहिए, इसके पश्चात खालसा इंटर कॉलेज से आलौकिक नगर कीर्तन ढोल, बाजे, नगाडे़ और पंज प्यारों की अगुवाई में प्रारंभ हुआ, नगर कीर्तन का नूरपुर नगर वासियों ने स्थान स्थान पर फूल माला और पुष्प वर्षा से स्वागत किया, नगर कीर्तन बस स्टैंड, डाकघर सहित अपने निर्धारित मुख्य मार्गो से होता हुआ निकाला गया, नगर कीर्तन के दौरान अखाड़ा भी खेला गया, इस दौरान कॉलेज प्रांगण में लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में सिख संगत ने भाग लिया, इस दौरान प्रकाश पर्व के उत्सव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी के सरदार रविंदर सिंह विकी, सरदार गुरमीत सिंह, चंदन सिंह, सरदार रेनू सिंह, सरदार संजू सिंह, सरदार हरमीत सिंह, सरदार अमृत सिंह, लवती सिंह, गुरूद्वारा सिंह गुरू सिंह सभा नूरपुर के सेक्रेटरी सरदार संजू सिंह, वरिश्ठ पत्रकार सरदार कमलजीत सिंह, सरदार कुलवंत सिंह राठौर, समाजवसेवी भाजपा नेता सरदार हरभजन सिंह अमन, वरिश्ठ समाजसेवी सरदार सतवंत सिंह सलूजा आदि को भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी , पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्क्ष सरदार रविंद्र सिंह, महामंत्री संदीप जोशी , अंकित जोशी , सचिन जोशी , मुकेष जोशी , चौधरी अजीत सिंह, जावेद इदीरष, विक्रांत शर्मा , नवनीत सिंह, शाहनवाज मालिक मलिक आदि व्यापारियों ने फूल माला व षॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया, इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का सिख संगत ने आभार भी व्यक्त किया।