
नहटौर में फुलसंदा विद्युत उपकेंद्र के एक संविदा लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से उपचार के दौरान मौत हो गई, बता दें कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरी निवासी डालचंद गांव फुलसंदा विद्युत उप केंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था, बताया जाता है कि डालचंद अन्य विद्युत संविदा कर्मचारियों के साथ विद्युत कैंप में गया था, वहां से अन्य विद्युत कर्मचारी लौटकर विद्युत उपकेंद्र पर आ गए, लेकिन डालचंद नही लौटा, जब उसकी तलाश की गई तो वह गांव दरबारपुर के पास एक खंबे पर लटका हुआ देखा गया, करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया, आनन-फानन में उसे बिजनौर ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया, मेरठ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई, युवक की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया।