
नहटौर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली की टीम ने शनिवार को नहटौर पहुचकर सीएए में हुए बवाल की जांच की तथा बवाल में मारे गये और घायलों के परिजनों के बयान दर्ज किए, बता दें कि कि 20 दिसंबर 2019 को नगर में सीएए व एनआरसी को लेकर बवाल हो गया था, जिसमें पुलिस व पब्लिक के बीच जमकर पथराव व गोली बारी हुई थी, जिसमें पुलिस जीप सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था, इस दौरान मोहल्ला नौधा निवासी सुलेमान व मोहल्ला कस्बा निवासी अनस की गोली लगने से मौत हो गई थी तथा सलमान, कफील व ओमराज सैनी गोली लगने से घायल हो गए थे, इस बवाल में तत्कालीलन कोतवाल राजेश सोलंकी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, मृतक सुलेमान के भाई शुएब ने तत्कालीन एसपी संजीव त्यागी सहित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया था, शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम में शामिल डिप्टी एसपी विमल उतपल ने मृतक सुलेमान के भाई शुएब, मृतक अनस के पिता अरशद व घायल ओमराज सैनी के बयान दर्ज किए, मृतक सुलेमान व अनस के परिजनों ने पुलिस पर ही नगर में बवाल कराने व दोनो को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया, मृतक के परिजनों ने घटना के कुछ साक्ष्य भी पेश किए, जिसके बाद टीम ने घटना स्थल का भी जायजा लिया, टीम प्रभारी विमल उतपल ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिय गए है, जांच रिपोर्ट आयोग के चेयरमैन को सौंप दी जाएगी