
बिजनौर की सदर सीट से आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए बीएसपी ने 10 नवंबर को पूर्व विधायक रुचि वीरा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जैसे ही रुचि वीरा को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया वैसे ही वह अपने प्रचार प्रसार अभियान में जुट गई है, जिसके तहत रुचि वीरा ने बिजनौर के मोहल्ला मिर्दगान खासों में मुस्लिम समाज के लोगों से जनसंपर्क किया और एक नुक्कड़ सभा का आयोजन कर कर अधिक से अधिक उनके पक्ष में वोट देने की अपील की, रूचि वीरा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वगात किया गया, .इस दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समाज और समर्थकों की भी भारी भीड़ देखने को मिली।