शाह अल्वी एसोसिएशन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष नाजिम अहमद अल्वी के नेतृत्व इकट्ठा होकर कासगंज पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कस्टडी में मारे गये अल्ताफ को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली शाह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया, और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम और एसडीएम को सौंपा, कार्यकर्ताओं ने घटना की जांच कराकर दोशियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने, मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिलाये जाने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने, मृतक के परिवार को मकान और माता पिता को पेंशन दिलाये जाने की मांग की, उसके बाद षाह अल्वी एसोसिएशन के कार्यकर्ता मृतक अल्ताफ के परिजनों से मिलने पहुंचे, और परिजनों को सांत्वना प्रदान की, साथ ही अल्ताफ के परिजनों को आर्थिक मदद दी, इस दौरान आसिफ इस्लाम अल्वी, वसीम अल्वी, सद्दाम हुसैन, मौहम्मद रईस, रशीद अली, मौहम्मद शरीफ , मौहम्मद लईक, जाकिर हुसैन सहित समस्त शाह अल्वी एसोसिएशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।