स्योहारा में स्ट्रीट डांस कम्पटीशन के ऑडिशन का उद्घाटन चोैधरी फहीमुर्रहमान, असजद चौधरी ने फीता काटकर किया, कार्यक्रम का संचालन इक़बाल रूमानी ने किया, फहीमुर्रहमान ने अपने संबोधन में कहा कि अपने क्षेत्र में ये प्रतिभा प्रदर्शन की अनोखी पहल है, उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक फराह परवीन की हौसला अफजाई की, वहीं समाज सेवी असजद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया.. कार्यक्रम की शुरूआत अल्तमिश, सोनाली, सोनम गिल, अभिति भारद्वाज, अक्षत भारद्वाज आदि ने अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन करके की, बता दें कि इस कार्यक्रम का ऑडिशन 14 नंवबर से 24 नवंबर तक चलेगा, इस दौरान डॉ यगदत्त गौड़, तनवीर, मुकुल विश्नोई, वासित अली, अज़ीम चौधरी, फरमान, अज़हर साहब, नईम अहमद, हाजी गफ्फार, हाजी असलम, आयन जावेद, मनु रस्तोगी, गब्बू मिगलानी, हैप्पी मिगलानी, नजम सिद्दीकी, मौ सुलेमान आदि मौजूद रहे। और कार्यक्रम आयोजक फराह परवीन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।