नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नारसिंह में कुएं का पटा लेने गये एक व्यक्ति को कोबरा सांप ने डस लिया, बता दें कि आसाराम नाम का एक व्यक्ति कुएं का पटा लेने के लिए कुएं में उतरा, जैसे ही वह कुएं में पहुंचा तो वहां बैठे एक कोबरा सांप ने उसे डस लिया, जैसे तैसे वह व्यक्ति सांप से छुटकर कुएं से बाहर निकला लेकिन सांप ने आसाराम को कई जगह डस लिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एंटी स्नैक वैक्सीन न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई, इस हादसे के बाद राष्ट्रीय लोक दल नेता अजयवीर सिंह भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने एंटी स्नैक वैक्सीन पर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की ।