
नगीना देहात थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, मामला थाना क्षेत्र के के गांव कोटकादर स्थित पेट्रोल पंप के सामने का है, जहां एक बाइक और बुलैरो पिकअप गाड़ी की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।