
बिजनौर में सड़क हादसे में एक अस्पताल के सफाई कर्मचारी की मौत हो गई, बता दें बिजनौर के मोहल्ला जाटान का रहने वाला सोहन लाल अपनी साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी करने जा रहा था, बताया जा रहा है की जैसे ही वो बस स्टैंड के पास पहुंचा, तभी स्टैंड से बाहर निकल रही एक रोडवेज बस ने सोहन लाल को टक्कर मार दी जिससे वह बस के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई, मृतक जिला महिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया उधर पुलिस बस को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।