
बिजनौर में बसपा ने पूर्व विधायक रुचि वीरा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, इसी को लेकर बिजनौर में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बसपा के नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन और नगीना बसपा सांसद गिरीश चंद ने शिरकत की, दरअसल विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिजनौर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है, बसपा ने बिजनौर की 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है चांदपुर विधानसभा से डॉक्टर शकील हाशमी और बिजनौर विधानसभा से पूर्व विधायक रुचि वीरा को प्रत्याशी घोषित किया है, कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सभी नेताओं का फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया, बता दें कि रुचि वीरा पूर्व में सपा से सदर विधायक रह चुकी हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा से आंवला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गईं थी, रूचि वीरा बसपा में ही राजनीति का अपना नया घर तलाश रही थीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने रूचि वीरा को अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण बसपा से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद अब एक बार फिर बसपा ने उन्हें बिजनौर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है, पूर्व विधायक रुचि वीरा के बसपा में शामिल होने से अन्य विपक्षी दलों में भी खलबली मची हुई है कार्यक्रम में बसपा के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे जिन्होंने रुचि वीरा को अपना समर्थन दिया।इस दौरान सम्मेलन में भारी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के नेता कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।