
नहटौर में एक ट्रैक्टर ने बाईक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा बाईक सवार घायल हो गया, बता दें कि गांव बेगराजपुर का रहने वाला भूपेंद्र उर्फ सोनू और हरिओम बाइक से बिलाई षुगर मिल जा रहे थे, तभी झालू मार्ग पर गांव नारायणपुर के सामने धान से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भूपेंद्र की मौत हो गई, जबकि हरिओम घायल हो गया, इस दौरान ट्रैक्टर भी सड़क किनारे खाई में पलट गया, सूचना पर पंहुचे सीओ धामपुर अजय अग्रवाल व कोतवाल सतेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे वहीं इस घटना से गुस्साएं परिजनों मुआवजे और कार्यवाही की मांग करते हुए घटनास्थल पर जाम लगा दिया और षव नहीं उठाने दिया, घण्टों बाद सीओ के आश्वासन के बाद जाम खोला गया, वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया है और कार्यवाही में जुट गई है।