
शेरकोट के ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब के मदरसा मदीना तुल उलूम मे लगभग 2 साल से बच्चों को तालीम देने वाले मौलाना हाफ़िज़ समीम की एक सड़क दुर्घना में मौत हो गई, बता दें कि मौलाना हाफिज़ समीम मुरादाबाद जिले के चांदखेड़ी के रहने वाले थे जो बाइक से अपने घर जा रहे थे, जैसे ही इनकी बाइक सुरजन नगर के पास पहुंची तभी एक कार ने उनको टक्कर मार दी, और उनकी मौत हो गई, इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।