नगीना के पोस्ट ऑफिस के पास एक युवक नाले में गिर गया, बताया जा रहा है ये युवक शराब का आदि था युवक शराब के नशे में चूर था, जहां पैर फिसलने से वो नाले में गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गई, बता दें कि मृतक थाना क्षेत्र के मौहल्ला पंजाबियान का रहने वाला नदीम अहमद था, युवक की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया है, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल मेे जुट गई है।