नगीना के श्री मुक्तेश्वर नाथ बड़ा मंदिर में नगरपालिका परिषद् के तत्वाधान में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 5 अक्टूबर को केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया जो कि 2013 में आई आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसका कल प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण किया गया है और अनावरण समारोह का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया था, जिसके अवसर पर ही भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है, भजन कीर्तन के अवसर पर मंदिर प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया, बड़े बाबू मदन पाल सिंह व सभासद गोपाल शर्मा, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, नीरज बिश्नोई, अमित गुप्ता व सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भजन कीर्तन में मौजूद रहे, और पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।