नगीना के ग्राम हसन अलीपुर में दीपावली की रात दो पक्षों मे विवाद हो गया, बता दें कि स्थानीय निवासी चंद्रपाल के घर के सामने कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे जिसको मना करने पर दूसरे पक्ष ने पटाखे छोड़ने बंद नहीं किये, जिस पर विवाद बढ़ गया, जिसमें मारपीट भी शुरू हो गई, एक फोर व्हीलर गाड़ी के षीषे भी तोड़ दिये गये, एक दूसरे पर धरदार हथियार से हमला भी किया गया, जिसमें चंद्रपाल सिंह, तेजपाल सिंह, ओमवीर सिंह, उशा रानी, और दयावती गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें सभी घायलों को उपचार के लिए नगीना सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दयावती की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां उसकी मौत हो गई, दयावती का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर लाया गया, जहां भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे, वहीं इस मामले के बाद पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है|