अफजलगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसके में एक बच्ची और एक युवक की मोैत हो गई, बाकी लोग गंभीर घायल हो गये, पूरा मामला गांव जिक्रीवाला के पास नेशनल हाईवे-74 का है, जहां एक कार मेें नौ लोग सवार थे ये सभी लोग उत्तराखण्ड के खटीमा के रहने वाले थे और हरिद्वार से अपने घर खटीमा दीपावली का त्यौहार मनाने जा रहे थे, जैसे ही इनकी कार एन. एच. 74 पर पहुंची तो डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई, इस हादसे में एक 5 वर्शीय बच्ची और एक 23 साल के युवक की मौत हो गई और बाकी सात लोग घायल हो गये, हादसे में घायल हुए लोगों को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनमे से कुछ लोगो को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।