
बिजनौर के सिविल लाइन में उस वक्त हड़कम्प मच जब दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दरअसल यह हत्याकांड बिजनौर थाना कोतवाली शहर में उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात महिला कालोनी की गली से होकर गुजर रही थी, बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो बदमाषों ने महिला के गोली मारी और मौके से फरार हो गये, शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या से एक तरफ जंहा मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तो वंही सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया, मौक़े पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी सहित भारी तादाद में पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है, फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।