बिजनौर में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर0एस0 चौहान के निर्देशन में 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 07 दिवसीय एन.सी.सी. कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में जनपद के विभिन्न स्कूलों के एन.सी.सी. कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कैंप में पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह मंडावर क्षेत्रान्तर्गत आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में चल रहे कैम्प में पहुँचे जंहा कैडेट्स द्वारा पुलिस अधीक्षक को सालामी दी गयी, पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेट्स की मॉक ड्रिल देखकर उनका उत्सावर्धन किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुये अपने पुराने एन.सी.सी. के अनुभवो को साझा करते हुये उनका मार्गदर्शन किया गया, इस दौरान भारी संख्या में एनसीसी कैडेट्स और पुलिस अधिकारी कर्मचारी मोैजूद रहे।