
नूरपुर में महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक वेद प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया, कमेटी के सदस्यों ने बीजेपी नगराध्यक्ष धर्मेंंद जोशी, संजीव जोशी, अंकित जोशी, प्रेमपाल, रवि हरभजन सिंह आदि का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्गो से होती हुई निकाली गई, वहीं नंगली पथवारी में भी शोभायाया धूमधाम से निकाली गई, वरिष्ठ समाजसेवी रेशू चौहान, हिंदू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ एन.पी. सिंह, और मंगेष पवार ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया, इस दौरान महर्षि वाल्मीकि का चित्र भी भेंट किया गया।