
नूरपुर में जिला सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक राजीव यादव का स्थानांतरण होने पर नगर के व्यापारियों और समाजसेवियों ने राजीव यादव का फूल माला पहनाकर सम्मान किया, और उन्हें भाव भीनी विदाई दी, बता दें कि राजीव यादव नहटौर ब्लॉक के लिए स्थानांनतरित हुए हैं, इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष रविंद्र संह ने कहा कि राजीव यादव का व्यापार और कार्यशैली मधुर रही है, आपने व्यापारी वर्ग का हमेषा सम्मान किया है, व्यापारी वर्ग भी आपके उज्जवल भविश्य की कामना करता है, इस दोरान व्यापारी नेता तस्लीम अहमद, संदीप जोशी, मुकुल गुप्ता, लालवंत सिंह, संसार सिंह, बॉबी चौधरी, संजीव पाल आदि मौजूद रहे।