नगीना कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर प्रतिज्ञा यात्रा का नगीना अकबराबाद चौराहा तथा मंडी समिति के पास पहुंचने पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, प्रतिज्ञा यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, जफर अली नकवी, तौकीर आलम, डोली शर्मा आदि मौजूद रहे, नगीना पहुंचने पर डॉक्टर नईम बाबू लाठी वाले, बाबू डूंगर सिंह, असलम मुल्तानी, आदि नेतागण भी मौजूद, वही दूसरी ओर नगीना विधानसभा की भावी प्रत्याशी सपना ने भी फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया|