
प्रदेश में मौजूद सभी सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्यों में धामपुर सीएचसी को प्रदेश में 51वीं रैंक प्राप्त हुई है, जिसको लेकर सीएचसी परिसर में कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान और शुगर मिल धामपुर के कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता मौजूद रहे, इस दौरान कायाकल्प सम्मान समारोह में सीएचसी प्रभारी डा. ओमप्रकाश यादव, डा. रमेश बंसल, डा. मानस चौहान आदि सहित सभी स्टाफ को मुख्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा-डा. ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सरकार की ओर प्रदेश की 700 से अधिक सीएचसी में सर्वे कराया गया था, सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न प्रकार के कार्य कराए गए थे, जिसमें शुगर मिल और ब्लाक प्रशासन का भी सहयोग रहा था, इसमें मरीजों की सुविधा के लिए टीन शेड, बैठने की सुविधा, पेयजल और संपर्क मार्ग आदि के आधार पर कार्य कराए गए थे, धामपुर सीएचसी को 51वीं रैंक हासिल हुई है, सम्मानित होने वालों में डा. अंबिका, सविता सिंह, ब्रिजेश कुमार, सुनील कुमार, यतेंद्र जुआल आदि शामिल रहे।