आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरे जनपद का पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह नूरपुर पहुंचे जहां उन्होनंे बीएलओ, ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य के साथ थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अब्दुल्लापुर में प्राथमिक विधालय मतदान केन्द्र का भ्रमण किया,वं सभी कक्षो का भ्रमण कर संवेदनाशीलता का आंकलन किया तथा प्राथमिक विधालय में पढ़ रहे बच्चो की मौखिक परीक्षा भी ली, जिसमें बच्चो द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया, इसके अतिरिक्त, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, व सेक्टर पुलिस अधिकारी को निर्देशित भी किया कि प्रतिदिन मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर संवदेनशीलता का आंकलन करें एवं ट्रबल मेकर की जाँच कर सख्त कार्यवाही करे, इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।