
ड्रैगफ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने पुरुष हॉकी स्पर्धा के पूल ए में अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हरा दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में करारी शिकस्त से भारत की उम्मीदों को झटका लगा था. ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करने के बाद मंगलवार को भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ ज्यादा मजबूत दिखी।
विश्व की नौवें नंबर की टीम स्पेन के खिलाफ भारत की ओर से रूपिंदर पाल सिंह ने दो जबकि सिमरनजीत सिंह ने एक गोल लगाया। विश्व की चौथे नंबर की टीम भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में उसे 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा था।
मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाया और शुरुआती 10 मिनट में बॉल को ज्यादा समय तक अपने कब्जे में रखने में सफल रही हालांकि टीम गोल करने का कोई मौका नहीं बना पाई. लेकिन भारत को अंतिम मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत के शॉट पर गेंद स्पेन के डिफेंडर से टकराई और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे रूपिंदर ने गोल में बदलकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। नौवें मिनट में भारत को बढ़त बनाने का मौका मिला स्पेन की टीम अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है. टीम ने अपने पहले मैच में अर्जेन्टीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था जबकि दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-4 से शिकस्त झेलनी पडी। साथ ही आपको बता दे भारत अपने अगले मैच में गुरुवार को पिछली ओलंपिक चौंपियन अर्जेन्टीना से भिड़ेगा।