
बिजनौर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर की स्वाट टीम और हल्दौर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र बनाने वाली एक फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है, बता दें कि पुलिस ने हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू इलाके में कार्यवाही कर एक आरोपी गुलफाम गिरफ्तार किया है, पुलिस ने फैक्ट्री से 11 अधबने तमंचे और चार जिंदा कारतूस व चोरी की बाइक भी बरामद की है, आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माहौल खराब करने के उद्देश्य से अवैध तमंचे बनाए जा रहे थे|