
जिला बिजनौर में आज मनाये जा रहे करवा चौथ के त्यौहार को देखते हुए बीती रात बाजारों में खरीदारी करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली, त्यौहार पर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध परिस्थित पैदा न हो उसको लेकर लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बाजारों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, बिजनौर के डाकखाना चौराहे पर शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से खड़े हुए नजर आए, वही बाजार के अंदर किसी तरह का जाम ना लग सके उसके लिए ई रिक्शाओं की एंट्री पर रोक लगाने के लिए रिक्षाओ और चार पहिया वाहनो के मार्ग का रूट डायवर्ट किया गया।