धामपुर में क्षेत्र सहित जनपद बिजनौर के अनेक नगरों कस्बों और ग्रामों के युवाओं मैं बढ़ती नशाखोरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, नशे की आदत मैं फसे नव युवकों को नशा मुक्ति केंद्र में भिजवाने, एवं नशे का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने की मांग को लेकर दी लायन ग्रुप आफ इंडिया जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में एक युद्ध नष के विरूद्ध नारे लगाये, दि लायन ग्रुप आफ इंडिया के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष आवेज ताजीम अहमद, जिला अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी पत्रकार के संयुक्त नेतृत्व में शेरकोट मार्ग स्थित पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास जमा हुए जहां से ग्रुप ऑफ़ इंडिया से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कॉविड 19 का पालन करते हुए नंगे पैर चलकर नारेबाजी की, कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी पहुंचे और उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह की अनुपस्थिति में स्टेनो ज्योति चौहान एक ज्ञापन सौंपा, कार्यकर्ताओ ने नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है, इस दौरान दि लायन ग्रुप ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आवेज ताजीम अहमद, जिलाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी पत्रकार, मीडिया प्रभारी पत्रकार जुल्फकार मंसूरी, जुल्फकार अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ अजहर अंसारी, जावेद अंसारी, मोहित, सुनील, कृपाल सिंह, अनुराग कुमार, देवेंद्र सिंह, इमरान अंसारी, अरशद अली जैदी, वसीम अहमद, नगर अध्यक्ष यूनुस, हेमराज सिंह, सुनील कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।