धामपुर में क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने विधान सभा के गांव मौज्जमपुर जैतरा में ग्राम प्रधान सुनीता चौहान के आवास पर पहुंचकर चौपाल लगाई, ग्र्राम प्रधान सुनीता चौहान ने विधायक अशोक कुमार राणा को बुके देकर स्वागत किया, चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया, पूर्व प्रधान आदित्य कुमार के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही अतिथिगणों की श्रृंखला में रहे अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मयंक हंसराज का भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया, विधायक अशोक कुमार राणा ने अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद तक योजना का लाभ पहुंचाने का आहवान किया, इस अवसर पर मास्टर ठकरी सिंह रघुवंशी, सतीश कुमार, अनिल कुमार, मुकेश सिसौदिया, ठा. यशपाल सिंह, गोपाल, असलम, ताराचंद, मनोज वाल्मिकी, जितेंद्र, सुनील, जयप्रकाश चौनवाल, सुभाशचंद, कैलाशचंद, मनोज खटीक आदि शामिल रहे। उसके बाद महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई, शोभयात्रा में अतिथिगणों की श्रृंखला में क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा, अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मयंक हंसराज, आदित्य चौहान, प्रियंकर राणा, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज चौहान, ब्लॉक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, आदि सभी अतिथियों को वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी पहनाई गई, महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में जाकर अतिथियों द्वारा वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किये गये, सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया, शोभायात्रा में ढोल नगाड़ो और बैंड बाजों के साथ भव्य झाकियां निकाली गई, झांकियो में मां काली की झांकी, साई बाबा की झांकी, लव कुश की झांकी, मां दुर्गा की झांकी, गणेश जी की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, शंकर पार्वती की झांकी, राम लक्ष्मण सीता महर्शि वाल्मीकी की झांकी सहित अन्य झांकियां शामिल रहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुसिल बल भी शोभायात्रा में मुस्तैद रहा, इस दौरान अध्यक्ष राजकुमार चैनवाल, महामंत्री प्रशांत टाक, कोषाध्यक्ष अमर दीप टाक, सहित नवयुवक वाल्मीकि समिति एवं समस्त वाल्मीतिक समाज व ग्राम वासी जैतरा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।